New Delhi:LGN: विदेशी बाजारों से मिलेजुले संकेतों से आज घरेलू शेयर बाजार की सपाट खुला। कारोबार शुरु होते ही सेंसेक्स 5.39 अंक यानि 0.02 फीसदी बढ़कर 34,656.63 पर और निफ्टी 15.60 अंक यानि 0.15 फीसदी गिरकर 10,521.10 पर खुला। इस वक्त मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 0.03 फीसदी बढ़ा जबकि निफ्टी का मिडकैप 100 सूचकांक 0.12 फीसदी गिर गया है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप सूचकांक 0.03 फीसदी बढ़ा है।
शेयर बाज़ार में बैंक, ऑटो और मेटल शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी सूचकांक 7 अंक गिरकर 25770 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी मेटल में 1.25 फीसदी व ऑटो में 0.28 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
बता दें कि अभी तक जहां सिप्ला, एसबीआई, सन फार्मा, एचसीएल टेक, टाटा मोटर्स, यस बैंक, टीसीएस के शेयर टॉप गेनर्स बने हुए हैं तो वहीं वेदांता, डॉ रेड्डी लैब्स, टाटा स्टील, हिंडाल्को, बीपीसीएल, हीरो मोटोकॉर्प, मारुति सुजुकी टॉप लूजर्स की सूची में हैं।