स्वर्ण मंदिर में लगीं बुज़ुर्गों और विकलांगों के लिए विशेष लिफटें

Amritsar Punjab
Special Lift for elderly and disabled, installed in the Golden Temple

Amritsar:LGN: विश्व प्रसिद्ध श्री हरिमंदिर साहब (Golden Temple) में सैंकड़ें की तादाद में दर्शनों के लिए आने वाले बुज़ुर्गों और विकलांगों के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने विशेष लिफ़्टों लगाईं हैं। इन की मदद के साथ सीढ़ियों के रासते परिक्रमा में न जा सकने वाले श्रद्धालुओं को लिफ़्टों के जरिये गुरुद्वारा कंप्लेक्स में जाने में मदद मिलेगी। लिफ़्टों की शुरुआत जल्द ही एसजीपीसी के अध्यक्ष गोबिन्द सिंह लोंगोवाल की तरफ से की जायेगी।

पंजाब की हज़ारों बेटियों के साथ धोखा,नहीं ली सुध

एसजीपीसी की तरफ से श्री हरिमंदिर साहब को जाने वाले चारों मुख्य द्वारों के अंदर बनीं सीढ़ियों के साथ-साथ यह कुर्सी वाली लिफ़्टें लगाने का काम शुरू किया गया है। इन में से तीन कुर्सी लिफ़्टें पूरी तरह तैयार हो चुकी हैं।
बता दें कि श्री हरिमंदिर साहब में दर्शन करने वाले यात्रीयों को परिक्रमा में दाख़िल होने के लिए सीढ़ियों का इस्तेमाल करना पड़ता है। बुज़ुर्गों और विकलांग श्रद्धालु इन सीढ़ियों से लोगों की मदद ले कर नीचे उतरते थे परन्तु अब ऐसा नहीं करना पड़ेगा।

कृषि ऋण माफ़ी के नाम पर धोखा

एसजीपीसी अध्यक्ष लोगोवाल ने बताया कि सीढ़ियों के साथ ही दीवार के साथ एक लम्बी पाईप लगा कर उस के साथ कुरसीनुमा लिफ़्ट लगा दी गई है। बुज़ुर्ग और विकलांग लोग इस कुर्सी पर बैठे कर परिक्रमा के अंदर और बाहर आ जा सकेंगे। इस लिफ़्ट को बिजली की मदद के साथ चलाया जा सकेगा।