Jerusalem:LGN: शुक्रवार को Gaza-Israel border पर हजारों की तादाद में फिलिस्तीनी नागरिकों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। Great March of Return कहे जाने वाले 6 हफ्ते के विरोध प्रदर्शन के पहले दिन इजरायली सेना के साथ झड़प में करीब 16 फिलिस्तीनी नागरिक मारे गए। जबकि 2000 से ज्यादा लोग घायल होने की खबर है।
Mosul : एेसे खोज निकाले टीले के नीचे से 39 भारतीयों के शव
Israeli Defense Force (IDF) से मिली जानकारी के मुताबिक, Land day के दिन 17 हजार के करीब फिलिस्तीनी नागरिक बॉर्डर स्थित पांच स्थानों पर इकठ्ठा हुए थे। ज्यादातर लोग अपने कैंप्स में ही थे। जबकि इजरायली सेना की चेतावनी के बावजूद कुछ युवायों ने हंगामा करते हुए बार्डर पर पेट्रोल बम और पत्थरों से हमला कर दिया। जिसके बाद IDF ने भीड़ को हटाने के लिए फायरिंग कर दी।
खबरों के मुताबिक, फिलिस्तीनियों की भीड़ को देखते हुए इजरायल ने टैंकों और स्नाइपर्स का भी इस्तेमाल किया। वहीं चश्मदीदों के मुताबिक, सेना ने आंसू गैस के गोले गिराने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल भी किया है।
सऊदी अरब की ईरान को धमकी : हम भी बनाएंगे परमाणु हथियार
यूएन ने जताई चिंता : और बिगड़ सकते हैं हालात
वहीं UN Security Council ने न्यूयॉर्क में आपात बैठक के दौरान हालात पर चिंता जताते हुए मामले में जांच की बात कही है। यूएन में राजनीतिक मामलों के डिप्टी चीफ ताए ब्रूक ने बैठक में बताया कि आने वाले दिनों में गाजा में हालात और बिगड़ सकते हैं। उन्होंने मानवाधिकार मामलों में इजरायल से संयम बनाए रखने और औरतों और बच्चों को निशाना ना बनाए जाने की अपील की है।