Mumbai:LGN: चीनी स्मार्टफोन निर्माता मेकर ने हाल ही में Mi A2 और Mi A2 Lite स्मार्टफोन लॉन्च किये है। इन दोनों स्मार्टफोन के कई वैरियेंट हैं लेकिन भारत में यह सभी लॉन्च नहीं होंगे। भारत में Mi A2 के दो वैरियेंट लॉन्च हो सकते है। इन में से एक 4जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटरनल स्टोरेज जबकि दूसरे वैरियेंट में 6जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज। भारत में Mi A2 अगले माह को लॉन्च हो रहा है। कंपनी ने मिडिया इन्वाइट भेजने शुरू किये है और इसको 8 अगस्त को दिल्ली में लॉन्च किया जाएगा। European मार्किट में Mi A2 की कीमत 249 यूरो (लगभग 20,701 रूपए) से शुरू होती हैं जबकि 6जीबी रैम के वैरियेंट की कीमत 349 यूरो (लगभग 22,489 रूपए) है। उम्मीद की जा सकती है कि भारत में कंपनी इस को अकर्मक कीमत के साथ लॉन्च करेगी।
कैमरे की बात करे तो कंपनी का दावा है कि 20 मेगापिक्सल का सैसर सुपर पिकसल टेक्नोलॉजी पर काम करता है और इससे तस्वीरें ब्राइट क्लिक होती है। यूज़र्स इस को Manuel Mode के साथ भी एनेबल कर सकते है। सेल्फी के लिए इस में 20 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन के कैमरे एप्प में गूगल लैस पहले से ही होगा। गूगल लैस एक फीचर है यो आब्जैक्ट को स्कैन कर उसके बारे में आपको जानकारी देता है।