Lucknow : मदरसे में होता था यौन शोषण, पुलिस ने छुड़ाईं 51 लड़कियां

Crime
Madrasa

Lucknow:LGN: रोहिणी के विजय विहार इलाके में एक आध्यात्मिक विश्वविद्यालय में लड़कियों के साथ यौन शोषण का मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा है कि अब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक मदरसा में गरीब घर की बच्चियों के यौन शोषण का मामला सामने आया है। पुलिस को मिली सूचना के मुताबिक मदरसे में रहने वाली बच्चियों का यौन शोषण किया जाता था। पुलिस ने वहां से 51 बच्चियों को छुड़वा लिया है। वहीं कल देर रात मदरसे के संचालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सआदतगंज के यासीनगंज में मदरसा जामिया खदीजतुल कुबरा लिलबनात में छात्राओं के यौन शोषण का पर्दाफाश किया है।

दिल्ली फिर शर्मसार, 19 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक बलात्कार

जानकारी के मुताबिक पुलिस का आला अधिकारियों ने ताया कि मदरसे के हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं के यौन शोषण की शिकायत मिलने के बाद यह कारवाई की गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और प्रशासन की साझा टीम ने कल रात वहां छापेमारी की। इस दौरान छात्राओं ने भी एक पत्र में अपनी पीड़ा लिखकर पुलिस से इसकी शिकायत की। पुलिस के मुताबिक छात्रायों ने मदरसा संचालक कारी तैयब जिया पर यौन शोषण का आरोप लगाया है, जिस के बाद मदरसा संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया।
एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि छात्राओं ने आरोप लगाया कि तैयब जिया उनके साथ मारपीट करता था और अपने कमरे में छात्राओं को बुलाकर छेड़छाड़ करता था। छात्राओं ने आरोपित पर बंधक बनाकर रखने का भी आरोप लगाया है। मामला सामने आने के बाद एसएसपी ने देर शाम एएसपी पश्चिम विकास चंद त्रिपाठी, एडीएम सिटी संतोष कुमार वैश्य, अल्पसंख्यक विभाग एवं चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की एक टीम बनाकर छापेमारी के निर्देश दिए थे। मदरसे में कुल 151 छात्राएं रहती थीं जबकि छापेमारी के दौरान वहां 51 छात्राएं मौजूद मिलीं।

30-30 लोगों के साथ बनाने पड़ते हैं शारीरिक संबंध

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मदरसे के संरक्षक सैयद मोहम्मद जिलानी अशरफ की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ सआदतगंज थाने में एफआइआर दर्ज की गई है। शिकायत के आधार पर छेमदरसा संचालक पर छेड़छाड़ समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मदरसे के मैनेजर आरोपी तैयब जिया को भी गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इस मदरसे का इस्तेमाल गर्ल्स हॉस्टल के रूप में किया जा रहा था। फ‍िलहाल पीड़ित लड़क‍ियों को नारी न‍िकेतन में रखा गया है।