Mumbai:LGN: लगातार दो दिनों से घरेलू शेयर बाजार इतिहास रच रहा है। सेंसेक्स ने गुरुवार को शुरुआत में ही 300 का अांकड़ा पार लिया, तो वहीं निफ्टी ने भी शानदार पारी की शुरूआत करते हुए 10870 के पार ओपनिंग की।
30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स जैसे ही 35,450 पर खुला और देखते ही देखते 350 अंक मजबूत हो गया। वहीं बैंकिंग शेयरों के 300 के अांकड़े के दम पर निफ्टी भी 10,873 अंकों पर खुला। सुबह 9:33 बजे जहां बैंक निफ्टी 500 अंक चढ़ गया तो वहीं मिडकैप में भी 140 अंकों का उछाल देखा गया।
Dow Jones पहली बार 26,000 के पार
बहरहाल, 9:33 बजे तक निफ्टी भी शतक लगाने को बेकरार दिख रहा था। खबर लिखने तक निफ्टी 88.45 अंकों की तेजी के साथ 10,877 पर जबकि सेंसेक्स 401.58 अंक मजबूत होकर 35,483.40 पर ट्रेड कर रहा था।