भारत मे जल्द लॉन्च होगा तीन पहिया स्कूटर, देखें फीचर्स

Business
scooters with 3 wheel will be launched in India, see FEATURES

Jaipur:LGN: देपहिया सकूटर चला-चला कर ऊब चुके हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। जलद ही भारत में तीन पहियों वाला सकूटर लांच होने जा रहा है। जी हां, फ्रेंच की वाहन निर्माता कंपनी Peugeot भारत में अपनी नई मॉडल को जलद ही लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने भारत में अपनी शानदार और अनोखी स्कूटर Peugeot Metropolis 400 को लॉन्च करने का पलान बलाया है। यह फ्रेंच ऑटोमोबाइल कंपनी Peugeot की तीन पहियों वाली स्कूटर भारतीय ग्राहकों के लिए आकर्षण का केद्र बनी हुई है। खबरों की मानें तो कंपनी इसे हाईटेक फीचर्स के साथ कई अन्य देशों में पहले ही लॉन्च कर चुकी है।
बता दें कि भारत में इसका डाउन साईज वर्जन लॉन्च किया जा सकता है। खबर है कि भारतीय बाजार में इस स्कूटर को महिंद्रा टू-व्हीलर कंपनी के साथ साझेदारी कर के लाया जा सकता है।

  • भारत मे इस स्कूटर की कीमत लगभग 2.5 लाख रुए के आसपास रखी जा सकती है।
  • इसके अलावे इस स्कूटर के कलर को ब्लैक, ग्रे, वाइट, और रेड कलर के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
  • इस तीन पहियों वाले स्कूटर में सबसे खास बात ये है कि इसके तीनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिया गया है।
  • इस स्कूटर को 400 सीसी फोर स्ट्रोक लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ पेश किया जा सकता है।