New Delhi:LGN: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के खाताधारकों के लिए खुशखबरी की खबर है। देश के सबसे बड़े बैंक ने अपने ग्राहकों को काफी राहत दी है। 1 अप्रैल से, भारतीय स्टेट बैंक ने ग्राहकों के खातों में न्यूनतम आवश्यक धनराशि ना होने पर वसूले जाने वाले चार्ज को कम कर दिया है।
नेटवर्क स्पीड में Galaxy S9 ने iPhone X को पछाड़ा
इस से पहले एसबीआई औसत मासिक राशि (एवरेज मिनिमम बैलेंस) का उचित तरीके से रख-रखाव ना करने वाले ग्राहकों से 50 रुपये जुर्माना लेता था। बैंक ने अब यह जुर्माना राशि 50 रुपये से घटाकर 15 रुपये कर दिया है।
अब iphone के बाद Nokia 6 भी सस्ता हुआ
बैंक द्वारा जारी बयान के मुताबिक अब औसत मासिक राशि यानी एएमबी की पालना ना करने पर छोटे और बढे शहरों में 15 रुपए, कस्बों में 12 रूपए और गांवों के खातों में 10 रुपए प्रति माह के हिसाब से यह जुर्माना राशि वसुली जाएगी।
नईं जुर्माना दरें 1 अप्रैल से लागु होंगी। इस राहत से बैंक के 25 करोड़ बचत खाताधारकों को लाभ होगा।