यह कंपनी लांच कर रही है Unrecognized display वाला स्मार्टफोन

Business
Samsung will Launch Soon Unrecognized Display Smartphone

Mumbai:LGN: कुछ वर्षो से कई स्मार्टफोन निर्माता यह दावा करते आ रहे है कि जल्द ही वह अपने स्मार्टफोन्स के नए मॉडल्स में Unbreakable screen देंगे लेकिन हर बार कम स्क्रेच पैने वाली स्क्रीन्स ही लाई जाती है, जिससे कंपनी स्क्रीन गॉर्ड फ्री में मुहैया करवा कर कह देती है कि अब आपकी स्क्रीन सुरखित है। बाकी की निर्माताओं से अलग अब सैमसंग Unrecognized display लाने का वादा पूरा कर सकती है।
Engadget की रिपोर्ट के मुताबिक ग्लोबल सेफ्टी कंपनी ”L (Underwriter’s Laboratories) ने सैमसंग के Unbreakable Screen Panel को Certification दिया है, यो आने वाले समय में सैमसंग स्मार्टफोन में देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट के अनुसार Unrecognized display ने बिना डैमेज के मिल्ट्री ग्रैंड Dutyability Test पास किया है। इस दौरान डिस्प्ले को 4 फूट की उचाई से 26 बार फैका गया। इस के इलावा बुहत ज्यादा गर्मी में भी इस को टेस्ट किया गया,जिसमे आस अनुसार नतीजा मिला। स्क्रैच टैस्ट पास करते 6 फूट की उचाई से गिराया गया लेकिन इस पर कोई निशान नहीं पढ़ा।
सुरक्षा के लिए लगा ग्लास कवर
इस डिस्प्ले को ले कर फ़िलहाल कंपनी ने कोई फोटो तो यारी नहीं की लेकिन किन्तु इतना जरूर पता चला है कि इस को Flexible Design के साथ त्यार किया गया है और इस में Unbreakable Liquid Fill किया गया है। इस पैनल के ऊपर सुरखिया के लिए ग्लास कवर लाया गया है, जो स्क्रीन को नुकसान पुहंचने से बचाएगा और यदि ज्यादी उचाई से स्मार्टफोन गिरेगा तो यह ग्लास स्क्रीन को बचाएगा। बतादें कि सैमसंग की और से त्यार किये गए स्क्रीन पैनलस की तकनीक को दुनिया भर में बेहद अच्छा माना जाता है। इन स्क्रीन पैनलस की Phones, cars, gaming consoles, tablets and mobiles मिल्ट्री Devices में सब से ज्यादा इस्तेमाल होती है।