Samsung: इन स्मार्टफोन्स की कीमतों में हो रही कटौती

Business
Samsung: Reduction in prices of these smartphones

New Delhi:LGN: यदि आप स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है तो आपके लिए यह खबर खुशखबरी से कम नहीं होगी। सैमसंग के 6 स्मार्टफोन्स की कीमतों में कटौती की गए है। इन में Samsung Galaxy S8, Galaxy J7 Duo, Galaxy J7 Prime 2, Galaxy J7 Nxt (32GB), Galaxy J2 (2018 ) और Galaxy J2(2017) नाम शामिल है।
कीमतों में कटौती की जानकारी मुंबई बेस्ड रिटेलर महेश टेलीकॉम के हवाले की और से मिली है। सैमसंग गलैक्सी एस8 की बात करे तो गतवर्ष इस स्मार्टफोन को 45,990 रुपए में लॉन्च किया गया था और इस में अब 8,000 रूपए की कटोती की गई है। अब इसको 37,990 रुपए में खरीदा जा सकता है। इस तरह इस स्मार्टफोन का सीदा मुकाबला अब वनप्लस 6 के साथ होगा।
इस तरह सैमसंग ने हालहि में Galaxy J7 Duo स्मार्टफोन को 16,990 रूपए में लॉन्च किया था और अब इस की कीमत की कटौती से बाद इस को 14,990 रूपए में ख़रीदा या सकता है यानि इस में 2,000 रूपए में कटौती की गई है। इस के इलावा गलैक्सी जे7 प्राइम को वर्ष की शुरुयात में 13,990 रूपए में लॉन्च किया गया था और अब इस को 12,990 रूपए में खरीदा जा सकता है। इस के इलावा Samsung Galaxy J7 Nxt के 32 जीबी वेरियेट की कीमत भी कम की गई है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने बाजार में 12,990 रूपए में लॉन्च किया था और अब इसको 10,990 रूपए में ख़रीदा जा सकता है। इस वर्ष अप्रैल में सैमसंग ने Galaxy J2 (2018) स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इस में 500 रूपए की कटौती की गई है। सैमसंग Galaxy J2 (2017) स्मार्टफोन की बात करे तो इस को गतवर्ष 7,390 रूपए में लॉन्च किया गया था और अब इस को 1200 रूपए की कटौती के बाद 6,190 रूपए में विक्री के लिए उपलब्द करवाया गया है।