Race3 के बाद दबंग खान करेगा डांस

Entertainment
Salman Khan will dance after Race3

Mumbai:LGN: जल्द ही Remo D’Souza के निर्देशन की एक्शन फिल्म ‘Race3’ में दिखाई देने जा रहे सलमान खान का कहना है कि वह रेमो की एक डांस मूवी में काम करते नज़र आएगे। आगामी माह डॉ-बैंग रीलोडेड टूर से वापिस आने के बाद उस ने मूवी ‘भारत’ की शूटिंग शुरू कर दी है, जिसके बाद वह ‘दबंग 3’ को पूरा करेगा। इसके इलावा ‘किक 2’ में उसका काम करना भी तह है लेकिन इसकी स्क्रिप्ट अभी त्यार नहीं है। इस लिए इस से पहले की डेट्स उसने रेमो की डांस मूवी को दे दी है।
सलमान ने बताया कि रेमो और में गतवर्ष एक डांस मूवी करने वाले थे लेकिन रेमो जो भी सोचता हो वैसा हर कोई नहीं नाच सकता और डांस की प्रैक्टिस करते हुए मेरे कंदे पर चोट लग गई थी। जिस कारन मूवी को रोक दिया गया था। फिर रेस3 की शूटिंग स्टार्ट हो गई। अब हम उस डांस मूवी को पूरा करने के लिए त्यार है जिसके लिए मुझे खूब प्रैक्टिस करनी पड़ेगी।