Mumbai:LGN: पपीता के गुणों के से निपुण होता है। इस के स्वास्थ सबंधी लाभ हर कोई जानता है। किंतु पपीते के बीजों से शरीर को होने वाले फायदे के बारे में शायद ही कोई जानता होगा। ज्यादातर लोग यह नहीं जानते कि पपीते की बीज भी खाने योग्य है इस से शरीर को कई फायदे होते है। पपीते के बीजों को इस्तेमाल में लाने के लिए सब से बढ़िया तरीक़ा इन को सुका कर फिर पीस कर इसका इस्तेमाल करना। पपीते के बीजों का इस्तेमाल करने से आप कई बीमारियों से बच सकते है। हम आपको पपीते के इस्तेमाल से होने वाले फायदों के बारे में बताने जा रहे है
पपीते के बीजों से होने वाले फायदे
1. किडनी
गुर्दे की बीमारियों के इलाज में भी पपीते के बीजों का इस्तेमाल किया जाता है। यह गुर्दे की कारज परनाली को रोकने में समर्थ है
2. वायरल इंफैक्शन
पपीते के बीज विषाणुरोदी होने के कारन छोटे-मोटे वायरल इंफैक्शन को आसानी से सही कर देता है।
3. कैंसर
इसके बीजों में मौजूद तत्व कैंसर और टियूमर जैसी बीमारियों के विकास को रोक देते है। पपीते के बीज कैंसर इलाज में समर्थ है।
4. लीवर का इलाज
पपीते के बीज लीवर का कुदरती इलाज है। नीबू के रस के साथ पपीते के बीजो का लगातार दो माह तक इस्तेमाल करने से लीवर स्वस्थ हो जाता है।