New Delhi:LGN: Xiaomi ने अपने बजट समारटफोन Redmi 5का नया वैरीऐंट लांच किया है। श्योमी की आफिशियल वैबसाईट पर 4जीबी रैम वाले इस वैरीऐंट को लिस्ट किया गया है। अभी इस नये वैरीऐंट को चीन में लांच किया गया है। ड्यूल सिम वाले इस नये फोन की कीमत 1,099 युआन यानी करीब 11000 रुपए रखी गई है। यह फोन 4 कलर्स Black, Rose Gold, Light Black और Gold कलर में उपल्बध है और यह चीन में शाओमी के स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। नए वेरिएंट के बाकी सभी स्पेसिफिकेशन पुराने रेडमी 5 वाले ही हैं। शाओमी रेडमी 5 के 2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज की कीमत 799 चीनी युआन (करीब 7,800 रुपये), जबकि 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज की कीमत 899 चीनी युआन (करीब 8,800 रुपये) है।
अब नहीं मिलेगा आईफोन एक्स, Production हो सकता है बंद
- डिस्पले की बात करें तो रेडमी 5में 5.7 इंच की फूल एच डी स्करीन है जो 720×1440 पिक्सल की है।
- इस के इलावा 18:9 इसपैकट रेशो वाला यह समारटफोन 18:9 बेसड इंड्रायड नूगा पर काम करता है।
- यह 2जीबी, 3जीबी और अब 4जीबी रैम में भी उपल्बध है।
- रेडमी 5में f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का बैक कैमरा दिया गया है। वहीं 5 मेगापिक्सल का फरंट फेसिंग कैमरा भी इस में मौजूद है।
- अच्छे पोट्रेट के लिए इस में ब्यूटीफायी 3.0 दिया गया है।
- पावर के लिए इस मोबाइल में 3300mAh की बैटरी है।