New Delhi: LGN: निर्वाचन आयोग द्वारा आम आदमी पार्टी (AAP) के शुक्रवार को 20 विधायकों को अयोग्य करार देने की सिफारिश पर आम आदमी पार्टी ने कहा है कि इसके पीछे एक राजनीतिक साजिश है। निर्वाचन आयोग ने 19 जनवरी को इन विधायकों को लाभ का पद धारण करने का दोषी करार दिया है।
आप के प्रमुख प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि जिन विधायकों पर आरोप है उनका तर्क सुने बगैर ही निर्वाचन आयोग द्वारा यह सिफारिश कर दी गई है। उन्हों ने यह भी कहा कि निर्वाचन आयुक्त अचल कुमार जोति प्रधानमंत्री जी का ‘कर्ज चुका’ रहे हैं। मोदी जी के गुजरात मुख्यमंत्री रहने के दौरान गुजरात के प्रमुख सचिव थे।
सौरभ भारद्वाज ने कहा, “यदि लाभ का पद पाने के संबंध में मामला होता तो विधायकों को जरूर फायदा हुआ होता। वह आम लोगों से उनके निर्वाचन क्षेत्र के विधायकों के बारे में क्यों नहीं पूछते कि क्या इन विधायकों के पास कोई बंगला है या कोई सरकारी वाहन है।”