Mumbai:LGN: आईपीएल 2018 के Mega auction के दूसरे दिन सभी टीमों की नज़र अनकैपड खिलाड़ियों पर है लेकिन बोली की शुरूआत में ही आईपीएल 2011 की दूसरी सबसे बड़ी बोली लग गई। वह बोली भी ऐसी कि एक खिलाड़ी आईपीएल के इतिहास का सबसे महंगा विक्रय वाला गेंदबाज बन गया।
दक्षिण अफ्रीका को भारत की ओर से 241 रनों का लक्ष्य
जी हाँ, हम बात कर रहे हैं तेज गेंदबाज Jaydev Unadkat की Rajasthan Royals ने रॉयल एंट्री करते तेज गेंदबाज जैदेव को 11.5 करोड़ की रकम से खरीद लिया। Kings XI Punjab and Chennai Super Kings ने जैदेव को खरीदने की कोशिश की, लेकिन 11 करोड़ की बोली पर आ कर राजस्थान ने सभी का खेल खराब कर दिया।
SA vs IND क्रिकेट मैच में भारत की हालत पतली
Anees Nehra, Irfan Pathan Doug Bollenzer जैसे Right hand की गेंदबाज की कमी को पूरा करें के लिए बोली के समय चेन्नई के मालिक लगातार धोनी से फोन पर बात कर हुए नज़र आए लेकिन बाजी राजस्थान ने मार ली।
इससे पहले वर्ष 2011 में दिल्ली की टीम ने इरफान पठान को 8.6 करोड़ की कीमत पर खरीदा था। आज उदानकट की बोली के साथ वह रिकॉर्ड भी टूट गया। उदानकट पिछले सीज़न Rising Pune Supergents के लिए खेलते हुए 24 विकेट्स के साथ दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे।