डेरा chairperson विपासना की गिरफ़्तारी के लिए छापामारी

National Punjab
Raids for arrest of Dera chairperson Vipassana

Sirsa:LGN: Dera Sirsa प्रमुख को दोषी ठहराने बाद पंचकूला में हुई हिंसा के मामले में डेरे की chairperson विपासना इंसां के ख़िलाफ़ arrest warrant जारी होने के बाद ऐसआईटी की तरफ से छापामारी की जा रही है। विपासना को गिरफ़्तार करने के लिए मंगलवार को सिरसा डेरा और इस के साथ वाली कालोनियों में ऐसआईटी ने दबिश दी।
बता दें कि डेरा प्रमुख को CBI court की तरफ से दोषी ठहराने बाद में पंचकूला में हिंसा भड़क गई थी। हिंसा के मामले में डेरे के प्रवक्ता अदित्या इंसां सहित कुछ दूसरे साज़िशकर्तायों की भी तलाश है। अदित्या पर दो लाख का इनाम रखा गया है। जांच में जुटी टीम विपासना इंसां की तलाश कर रही है। महिंद्र इंसां की गिरफ़्तारी के बाद से विपासना इंसां भी Underground है।
गौरतलब है कि हिंसा के मामलो में जांच दौरान गत वर्ष ऐसआईटी की तरफ से विपासना इंसां को पंचकूला बुलाया गया था। दो बार नोटिस भेजने के बाद भी विपासना ने सेहत ठीक न होने का बहाना बना पंचकुला आने से मना कर दिया था। तीसरी बार नोटिस भेजने पर विपासना पंचकुला पहुंची और चंडीमंदिर थाना में ऐसआईटी की तरफ से गिरफ़्तार राम रहीम की मुँह बोली बेटी हनीप्रीत इंसां और विपासना को आमने-सामने बिठा कर पूछताछ की गई थी। इसी दौरान विपासना से हनीप्रीत का मोबाइल फ़ोन भी Recover किया गया, जो हनीप्रीत फ़रार होने से पहले उसे दे कर गई थी।