हाफिज की रिहाई पर राहुल का पीएम पर निशाना

National Politics
Rahul targets on PM in case of Hafiz's release

कहा, नरेंद्र भाई बात नहीं बनी, ट्रंप से और गले मिलने की जरूरत
New delhi:LGN: Congress उपाध्यक्ष Rahul Gandhi ने Mumbai attack के गुनहगार Hafiz Saeed की रिहाई को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। राहुल ने शनिवार को एक Tweet कर Pakistan में आतंकी Hafiz Muhammad Saeed की रिहाई और America की ओर से पाकिस्तान सेना को लश्कर फंडिंग मामले में clean chit को लेकर Modi और Trump की दोस्ती पर निशाना साधा है।
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘नरेंद्र भाई बात नहीं बनी, आतंक का मास्टरमाइंड आजाद, राष्ट्रपति ट्रंप ने लश्कर फंडिंग मामले में पाक सेना को क्लीन चिट दे दी, गले लगाने की नीति काम नहीं आई, जल्द ही और गले लगाने की जरूरत है।’

गौरतलब है कि गत शुक्रवार को पाक अदालत ने मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और जमात उद दावा के सरगना Hafiz Muhammad Saeed को जेल से रिहा कर दिया। भारत समेत कई देशों ने पाकिस्तान के इस कदम का सख्त विरोध किया है। अमेरिका ने भी पाक सरकार को हाफिज सईद को तुरंत गिरफ्तार करने की चेतावनी तक दी है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रिश्तों में काफी गर्मजोशी नजर आती है, इन दोनों नेताओं का गर्मजोशी में आपस में गले मिलना चर्चा का काफी विषय रहा है। वहीं दोनों नेताओं के गले मिलने को राहुल ने ‘हगफ्लोमेसी’ बताया है।