‘No Casting No Couch Only Ouch? में नज़र आएगी ‘राधे मां’

Entertainment
Radhe Maa in web series

New Delhi:LGN: खुद को देवी का अवतार बताने वाली और विवादित राधे मां का एक शो शुरू होने जा रहा है। राधे मां के इस शो का नाम है ‘No Casting No Couch Only Ouch?'(नो कास्टिंग नो काउच ओनली आउच) और राधे माँ इस में मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी। खबरों की माने तो इस शो की शूटिंग राधे माँ के मुंबई वाले बंगले में शुरू भी हो गयी है।उनका ये प्रोग्राम वेब और टीवी दोनो पर आएगा। राधे माँ अपने इस प्रोग्राम में मार्गदर्शक के रूप में नजर आएंगी।
PETA के लिए सनी लियोन ने उतारे कपड़े, दिया न्यूड पोज़ : देखें तसवीरें
शो के प्रोडूसर रमन हांडा ने एक समाचार एजंसी को दिए अपने इंटरव्‍यू में बताया कि इस शो के माध्यम से लोग राधे मां के असल स्वरूप के बारे में जान सकेंगे। उन्होंने बताया कि मेरे लिए राधे मां का मतलब है ‘राह दे मां’ यानी ऐसी मां जो सही रास्ता दिखाती है। अपने बयान में रमन हांडा ने कहा, ‘राधे मां इस सीरीज में ‘परमेश्वर के दूत’ के रूप में नजर आएंगी और वे एसे लोगों को रास्ता दिखाएंगी जो लोग डिप्रेशन में घिरे होते हैं।
शिबानी दांडेकर ने की मदहोश करने वाली तस्वीरेँ शेयर,देखें तस्वीरेँ
राधे मां के इस शो में काम करने के बारे में उन्के प्रवक्ता संजीव गुप्ता ने पुष्टि की है। लेकिन यह शो कब से शुरू होगा, इस बात का उन्होंने अभी तक खुलासा नहीं किया।
राधे मां के बंगले में हाल ही में इस शो का पहला एपिसोड शूट किया गया। इस एपीसोड में राधे मां एक लाल सिंहासन पर बैठ कर अपने भक्तों को आशीर्वाद देती नजर आ रहीं हैं।
बतातें चलें कि पंजाब के गुरदासपुर जिले के दोरांगला में एक सिख परिवार में विवादित राधे मां का जन्म में हुआ था। इनका असल नाम सुखविंदर कौर है और इनकी शादी पंजाब के ही रहने वाले व्यापारी मोहन सिंह से हुई है। शादी के कुछ दिनों बाद सुखविंदर कौर ने आध्यात्मिक जीवन अपना लिया। फिर कुछ समय बाद मुंबई आ गई और राधे मां के नाम से मशहूर हो गई। ये भी बता दें कि राधे मां के खिलाफ कई राज्यों में केस भी चल रहे हैं।