Chandigarh: LGN: अपने खिलाफ लगे भ्रष्टाचार और धनशोधन के आरोपों के बाद पंजाब कैबिनेट के मंत्री राणा गुरजीत सिंह ने कांग्रेस सरकार में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। राणा गुरजीत राज्य के बिजली एवं सिंचाई मंत्री हैं। सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने अभी उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है।
जाने क्यों करेंगे खहिरा राहुल गांधी का धन्यवाद
बता दें कि बिजली एवं सिंचाई मंत्री राणा गुरजीत राज्य में करोड़ों रुपयों की रेत खनन नीलामी में अनियमितता की वजह से गत कुछ माह से विवादों में घिरे हैं। गौरतलब है कि Enforcement Directorate ने धन शोधन मामले में राणा गुरजीत और उनके बेटे को हाल ही में समन भी जारी किया था। राणा गुरजीत मुख्यमंत्री कैप. अमरिंदर सिंह के करीबी माने जाते हैं।