प्रदर्शनकारियों ने CRPF की गाड़ी पर किया हमला, गाड़ी के नीचे आए 3 में से 1 की मौत

National
Protesters attacked CRPF's van, 3 crushed by the van

Srinagar:LGN: Jammu-Kashmir के श्रीनगर के नौहटा इलाके में CRPF की एक गाड़ी पर प्रदर्शनकारियों ने हमला कर दिया। इस दौरान मौके से निकलने की कोशिश में गाड़ी के नीचे आकर 3 प्रदर्शनकारी कुचले गए। जिसके बाद, घाटी में कई प्रदर्शन हुए। एक निजी समाचार चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, गाड़ी के नीचे आने से 3 लोग घायल हो गए थे बाद में उनमें से एक की मौत हो गई।
बता दें कि हाल ही में केंद्र सरकार ने ऐलान किया था कि रमजान के महीने में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की मुहिम को रोक दिया जाएगा।

Protesters attacked CRPF's van, 3 crushed by the van
एक पुलिस अफसर ने बताया कि घटना उस वक्त घटी जब सीआरपीएफ की गाड़ी एक उच्चाधिकारी को उतारने के बाद वापस लौटते समय प्रदर्शनकारी लोगों की भीड़ के बीच फंस गई। हालांकि, घटना क्यों और कैसे हुई, इस बात का ठीक-ठीक पता नहीं चल पाया है। विडियोज फुटेज में एक गाड़ी भीड़ में घिरी नजर आती है। लोग गाड़ी का रास्ता रोकते नजर आते हैं और ड्राइवर वहां से निकलने के लिए कोशिश करता दिखाई दे रहा है। इस के साथ ही एक अन्य वीडियो में कुछ लोग गाड़ी के बेहद नजदीक से गाड़ी पर पत्थर और ईंट फेंकते नजर आ रहे हैं।
वहीं सोशल मीडिया पर कई तरह की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गए हैं। इनमें से कुछ फुटेज में उत्तेजित भीड़ गाड़ी पर हमला करती दिखाई दे रही है तो वहीं कुछ में एक शख्स गाड़ी के पहिए के नीचे दबा हुआ नजर आ रहा है।