New Delhi: LGN: कैबिनेट ने तीन तलाक बिल को संसद के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन संसद में पेश करने की मंज़ूरी दे दी है। बिल में तीन तलाक देने वाले दोषियों को सख्त सज़ा देने का प्रस्ताव शामिल किया गया है। अब मोदी सरकार इस बिल को अगले हफ्ते संसद में पेश करने की तैयारी कर रही है। सुप्रीम कोर्ट ने इस पर कहा कि तीन तलाक़ ग़ैरकानूनी है और सरकार को तीन तलाक़ पर सख्त कानून लाना चाहिए। सरकार की कोशिश रहेगी कि इसी सत्र में बिल पास हो जाये और मोदी सरकार इस का राजनीतिक फायदा ले सके। परन्तु इस पर राजनीतिक आम सहमति बनाना सरकार की अगली बहुत बड़ी चुनौती होगी।