Punjab के लोगों को 1 दिसंबर से लगेगा बिजली का बड़ा झटका

Punjab
Powercom ready to a big shock to the People of Punjab from 1 December

Chandigarh:LGN: पंजाब में बिजली महँगी करने का सिलसला जारी है। साल के आखिरी महीनों में पंजाब राज्य बिजली अथॉरिटी कमिशन की तरफ से मौजूदा वित्त वर्ष की बिजली महँगी करने के बाद बिजली के मामलो में खपतकारों को लगातार बड़ा झटका मिल रहा है।
पावरकाम के नएं निरदेशों के मुताबिक नगर निगम की हद में बिजली के बिलों की बनती राशी में 2 प्रतिशत Muncipal Tax 1नवंबर से ही वसूल किया जायेगा। यह विस्तार Muncipal Committees, Corporations, Committees, Muncipal Council और नगर पंचायतों की हद में सभी तरह के खपतकारों से वसूल किया जायेगा।
जानकारी के मुताबिक जिस तरह पावरकाम ने वित्त वर्ष की बढ़ी 9.33 प्रतिशत के करीब दरों की पिछली राशी इस साल के अप्रैल महीने से किश्तों में वसूल करने का फ़ैसला किया है, उसी तरह बिजली के बिलों की राशी में 2 प्रतिशत Muncipal Tax पिछली तारीख 1 नवंबर से लागू हुआ माना जायेगा जबकि इस बारे पावरकाम ने अपना सर्कुलर 22 नवंबर को जारी कर दिया है।