पेप्सिको ने फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर ठोका केस

Business International National
PepsiCo case was Facebook, Twitter, Instagram

Mumbai:LGN: PepsiCo ने उसके कुरकुरे ब्रांड में कथित रूप के साथ प्लास्टिक होने के मुद्दे को लेकर फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर केस ठोका है। PepsiCo ने अपनी पटीशन में दावा किया है कि सोशल मिडिया पर वीडियो पोस्ट में यह गलत प्रचार किया गया है कि कुरकुरे में प्लास्टिक के कण है। ट्विटर ने 20 जुलाई को एक यूज़र निखिल जाइस को एक मेल भेजी इस में लिखा गया था कि 1 जून 2015 में किये गए इन्हो के एक ट्वीट को कानूनी करवाई के लिए अदालत को सोपा जा रहा है। जाइस जैसे सैंकड़े लोगों को नोटिस मिला है कि उन्हों के अकाउंट की डिटेल अदालत को सोपी जा रही है। इस में कहा गया है की यह जानकारी दिल्ही अदालत को इस लिए दी जा रही है क्यों कि PepsiCo फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर PepsiCo ने मुकदमा किया है। 1 जून को PepsiCo ने कई अमरीकी प्लैटफॉर्मों पर मुकदमा दर्ज किया। PepsiCo का कहना है कि यह प्लैटफॉर्म उन्होके उत्पाद को बदनाम करने की आगया देते है। उसने दावा किया कि इस के साथ कंपनी को 2.1 करोड़ रूपए का नुकसान हुआ।