Paris:LGN: France की राजधानी Paris के इलाके ओपेरा जिले में शनिवार रात एक शख्स ने राह में चलते लोगों पर चाकू से हमला किया। इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने के अनुसार एक संदिग्ध ने पेरिस के दूसरे डिस्ट्रिक्ट में पांच लोगों पर चाकू से हमला किया गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली है। बता दें कि हमले के बाद हरकत में आई पुलिस ने हमलावर को गोली मार कर मार गिराया। फ्रांस के एक अखबार ने पुलिस सूत्रों के हवाले से कहा कि राहगीरों पर हमला करते वक्त ‘अल्लाहु अकबर’ चिल्ला रहा था।
फ्रांस के गृहमंत्री जेरार्ड कोलोंब ने इस जघन्य अपराध की निंदा की और पुलिस की त्वरित कार्रवाई को सराहा। वहीं फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने हमलावर को आतंकी करार दिया था। वहीं आईएस की मीडिया विंग अमाक न्यूज एजेंसी ने हमलावर को आईएस का लड़ाका बताया है।