Pakistan election : वोटिंग के वक़्त बम धमाका, 28 की मौत

International Latest News
Pakistan election: Bomb blast in Voting, 28 killed

Islamabad:LGN: Pakistan में नेशनल असेंबली के होने वाले मतदान के बीच बलूचिस्तान के क्वेटा में जबरदस्त बंब विस्फोट होने की खबरें हैं। वोटिंग के दौरान हुए इस विस्फोट ने पूरे पाकिस्तान को हिलाकर रख दिया है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, इस घटना में लगभग 28 लोगों की मौत हो गई है वहीं कई लोगों के घायल होने की आशंका बताई जा रही है।
पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक यह विस्पोट पुलिस के एक वाहन के करीब हुआ। बताया जा रहा कि आत्मघाती हमलावर पोलिंग स्टेशन के भीतर दाखिल होना चाहता था। अगर वह पोलिंग स्टेशन के भीतर घुसने में कामयाब हो जाता तो शायद इससे कहीं ज्यादा नुकसान होता।