New Delhi :LGN: हम सब ये तो जानते हैं कि Valentine day को प्यार का दिन भी कहा जाता है। Valentine day हर वर्ष 14 फरवरी को मनाया जाता है। इस वर्ष का Valentine day आने में अभी बस कुछ दिन बाकी हैं। हर कोई चाहता है कि उसका प्यार उसे मिल जाये। इस लिए Valentine day का इंतजार हर किसी को रहता है। हम में से कुछ लोग एेस भी हैं जो किसी से प्यार तो करते हैं लेकिन अपने प्यार का इजहार अपने साथी के सामने नहीं कर पाते। एेसे में उन्हें Valentine day का इंतजार रहता है। क्योंकि Valentine day के दिन लोग अपने प्यार का इजहार करते हैं और एक दूसरे के हो जाते हैं।
अगर आप एेसा सोचते हैं कि अगर सामने वाले ने आप के प्यार को नहीं अपनाया या फिर आपने उसे सही ढंग से Propose नहीं किया तो सब गड़बड़ हो जाएगा। लेकिन अब इस बात से आपको घबराने की जरूरत नहीं हैं, हम आपको साथी को Propose करने के ऐसे बेहतरीन तरीके बता रहे हैं, जिनका इस्तेमाल कर आप अपने साथी का दिल फट से जीत सकते हैं।
Romanting Songs का लें सहारा : आजकल FM radio का बहुत trend है। बहुत से Radio Show एेसे हैं जो आपके प्यार का इजहार करने में आपकी मदद कर सकते हैं। जहां न सिर्फ आप अपने पार्टनर के लिए एक प्यार भरा मेसेज भेज सकते है बल्कि उनके लिए एक रोमांटिक गाने की फरमाइश करवा कर अपने दिल की बात आसानी से कह सकते हैं।
मैसेज वाली ड्रैस गिफ्ट कर करें Propose : अगर प्यार का इजहार करने में आप थोड़ा शर्माते हैं तो आप एक टीशर्ट पर Will you be a mine या फिर Do you love me का मैसेज लिखाकर उस टीशर्ट को उसे गिफट कर सकते हैं या फिर खुद पहनकर उसके सामने जा सकते हैं।
Candle light dinner : ‘नया नौ दिन, पुराना सौ दिन’ वाली कहावत तो आपने सुनी ही होगी। एेसा ही एक आइडिया है Candle light dinner का। ये आइडिया जितना पुराना है उतना ही असरदार भी है। रोमांस के माहौल में मोमबत्तियों की रोशनी नए रंग बिखेर देती है. इन रंगों के बीच ही अचानक मोमबत्तियां बुझाकर अगर आप रोमांटिक गानों की हल्की आवाज में Propose करें तो वो आपकी प्रेमिका के दिल को छू लेगा।
सादगी में रहें और दिल की सुनें: किसी भी लड़की को Propose करने से पहले आपको ये बात खासतौर पर ध्यान रखनी होगी कि आप सादगी के साथ भी बहुत ही स्वीट तरीके से Propose कर सकते हैं। अगर आपको लड़की के दिल में जगह बनानी है तो पहले अपने दिल की सुनें।
बैनर का सहारा लें : अगर आप प्रेमिका/प्रेमी की ‘ना’ से डरते हैं तो आप के लिए एक बहुत ही कारगर आइडिया है। इसके लिए आप अपने मैसेज का एक बैनर तैयार करवा कर ऐसी जगह पर लगाएं, जहां उस की नजर उस बैनर पर पड़े और आपके मैसेज को पढ़ सके। लेकिन ध्यान रहे कि आप कभी भी उसका या अपना असली नाम बैनर पर ना लिखें, उसकी जगह आप वो नाम लिखें जो कि आप उससे बात करते समय इस्तेमाल करते हैं।
पार्क में घूमने जाएँ : आप एक पार्क में अपने साथी को ले जाकर अकेले में अपनी दिल की बात कह सकते हैं। उस दौरान अगर आप उसे गुलाब का फूल दें तो बेहद ही शानदार रहेगा।
पहली मुलाकात वाली जगह पर ले जाएं : साथी को Propose करने का ये आइडिया भी काफी खास है। आप अपने साथी को उस जगह पर ले जाएं, जहां आपकी और उसकी पहली मुलाकात हुई थी। उसके बाद उसे Propose करें। वो जगह और आपका Propose करने का तरीका आपका साथी कभी भी नहीं भूल पाएगा।
Movie देखने ले जाएं और करें ऐसे propose : अपनी प्रेमिका को एक रोमांटिक Movie दिखाने ले जाएं और इंटरवल के दौरान जब वो Movie में दिखाए गए रोमांस के बारे में बात करे तो उसे Propose कर दें। ये जरूर उसके चेहरे पर मुस्कान ले आएगा। याद रखें Propose करने का ये तरीका काफी असरदार है।
Chocolate में एेसे छिपाकर गिपट करें Ring : Propose करने के मामले में ये तरीका भी आपकी काफी मदद कर सकता है। आप अपने साथी को Chocolate या Strawberry में Ring छिपाकर gift कर सकते हैं। उसे टॉफी के रैपर या किसी गिफ्ट में एक Ring या अपना मैसेज दे सकते हैं। आपका पार्टनर यकीनन खुश हो जाएगा।