Mumbai:LGN: वनप्लस को मिलती सफलता से खुश हो कर कंपनी ने वनप्लस 6 पर कुछ ऑफर्स पेश किये है। I.C.I.C क्रेडिट होल्डर्स को E.M.I पर वनप्लस 6 खरीदने पर 1500 रूपए का कैशबैक दिया जा रहा है। यह ऑफर सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर वैलिड है। साथ ही सभी मशहूर बैंक क्रेडिट कार्ड होल्डर्स 6 माह तक No cast E.M.I के विकल्प का भी लाभ ले सकते है। इस के इलावा वनप्लस ने वनप्लस 6 पर एक्सचेंज ऑफर का भी ऐलान किया है। यह ऑफर अमेजॉन इंडिया की साइट पर 3 अगस्त से वैलिड होगा। ग्राहक अपना पुराना मोबाइल बदल कर 1,500 रूपए की शूट पा सकते है।
बतादें कि Counter point के मुताबिक 2018 की दूसरी तिमाही में Premium Segment में सैमसंग और एप्पल को पीछे छोड़ने कारन कंपनी का लोटेसट फ्लैगशिप वनप्लस 6 है जिसको हाल ही में लॉन्च किया गया है। वनप्लस के लिए भारत प्रमुख बाजार है और कंपनी के Global Revenue का लगभग एक तिहाई हिस्सा भारत तो ही मिलता है।
मोजुदा मार्किट शेयर की बात करे तो वनप्लस 6 कारन 2018 की दूसरी तिमाही में वनप्लस ने प्रीमियम 40% मार्किट पर कब्ज़ा जमाया है। रिपोर्ट मुताबिक वनप्लस के दूसरे फ्लैगशिप मुकाबले वनप्लस 6 की शिपमैंट ज्यादा है।
वनप्लस के बाद दूसरे नंबर पर प्रीमियम सैगमैंट में 34% मार्किट शेयर के साथ सैमसंग है जबकि तीसरे नंबर पर एप्पल है। Iphone अक्स और Iphone कारन गततिमाही में इस सैमसंग में एप्पल का मार्किट शेयर 14% रहा।