अब PM Modi कांग्रेस के निशाने पर, क्या मोदी इसके लिए मांगेगे माफी

National Politics
Rahul targets on PM in case of Hafiz's release

New Delhi:LGN: इन दिनों BJP और Congress के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर काफी तेज है। ‘युवा देश’ मैगजीन ने PM Narender Modi का एक ट्वीट में मजाक उड़ाया था, जिसपर आपत्ति जताई गई। ट्वीट के जवाब में भाजपा सांसद परेश रावल ने लिखा था कि हमारा चाय वाला किसी बार वाला से बेहतर है। जिस पर खूब हंगामा हुआ। अब इसी कड़ी में कांग्रेस ने भी बुधवार को PM Modi और BJP नेताओं पर लगातार मर्यादा पार करने का आरोप लगाया।कांग्रेस कहा कि राजनीति का स्तर गिराने के लिए प्रधान मंत्री को माफी मांगनी चाहिए।
कांग्रेस ने कहा कि मर्यादा पार करने के ताजा दोषी परेश रावल की वह टिप्पणी थी, जिसे उन्होंने युवा देश द्वारा मोदी को निशाना बनाने वाला एक व्यंग्य जारी करने के बाद की थी। चुंकि रावल ने मंगलवार देर रात ट्वीट को डिलीट कर दिया था और माना था कि यह अच्छा नहीं था। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, ‘Modi और BJP की मूर्खतापूर्ण, गंदी, असंवेदनशील, अपमानजनक और भद्दी टिप्पणी करने के बाद उससे सरासर मुकर जाने की आदत बन गई है। भाजपा के किसी छोटे कार्यकर्ता ने भी अवांछित टिप्पणियों के लिए कभी माफी नहीं मांगी है।’
सिंघवी ने सवाल किया, ‘उन्होंने कहा Modi ने Congress को निशाना बनाकर उसकी तुलना दीमक से की। उन्होंने कांग्रेस के चुनाव चिन्ह को खूनी पंजा कहा। क्या मोदी ने माफी मांगी, जब उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को रात का चौकीदार कहा था?’ सिंघवी ने सवाल किया, ‘क्या उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को जर्सी गाय और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को जर्सी बछड़ा कहने के लिए माफी मांगी?’
सिंघवी ने फिर सवाल किया, ‘क्या मोदी ने अपने उस कथ्य पर खेद जताया? जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने 20 लोगों से पूछा और सभी ने कहा कि वे सोनियाजी को क्लर्क की नौकरी भी नहीं देना चाहेंगे. क्या उन्होंने मनमोहन सिंह पर अपने रेनकोट वाली टिप्पणी के लिए माफी मांगी या पत्रकारों को बाजारू कहने के लिए माफी मांगी?’