‘पद्मावती’ बनी ‘पद्मावत’, 25 जनवरी को होगी रिलीज

Entertainment
'Padmavat' release on 25th January

New Delhi:LGN: 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली Sanjay Leela Bhansali की विवादित फिल्म ‘पद्मावती’ का नाम बदलकर अब ‘पद्मावत’ करने का बाद आखिर 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। बता दें कि फिल्म के रिलीज को Karni sena के विरोध-प्रदर्शन के बाद टाल दिया गया था।

अपने B’day पर बिपाशा ने की खूब मस्ती : देखें वीडिय़ो

कुछ इतिहासकारों और राजस्थान के पूर्ववर्ती राजघरानों के कुछ सदस्यों के फिल्म देखने के बाद Censor Board ने इस फिल्म को 5 संशोधनों के साथ रिलीज करने की इजाजत दे दी। बता दें कि इऩ्हीं संशोधन के चलते फिल्म का नाम ‘पद्मावती’ से बदलकर ‘पद्मावत’ करना भी था। वहीं फिल्म की शुरुआत में एक डिस्क्लेमर, जिसमें यह सपष्ट किया जाएगा कि ये फिल्म किसी भी ऐतिहासिक तथ्यों के सत्य होने का दावा नहीं करती है, भी दिखाया जाना है। इसके साथ डिस्क्लेमर में सती प्रथा के समर्थन न करने की बात भी होगी।

दिल्ली में फिर मचायेगा धमाल ‘Bollywood Music Project’

लेकिन दूसरी तरफ करणी सेना अभी भी इसके विरोध में खड़ी है। करणी सेना के संरक्षक लोकेंद्र सिंह कालवी का कहना है कि फिल्म चाहे फिल्म में कुछ बदलाव किये गये हैं फिर भी हम ‘पद्मावत’ को कभी भी और कहीं भी रिलीज नहीं होने देंगे।

इस महिला की दीवानी है पूरी दुनिया

गौरतलब है कि तरण आदर्श ने अपने एक ट्वीट में कहा है कि फिल्म ‘पद्मावत’ 25 जनवरी को रिलीज होगी। बता दें कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की छुट्टी है इसलिए निर्माता इसे भुनाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं 25 जनवरी को हीू अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ और 26 जनवरी को मनोज वाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘अय्यारी’ रिलीज होने जा रही हैं।