New Delhi:LGN: दुनिया के सब से मशहूर smartphone APPLE के device iPhones में नया फीचर जोड़े जाने पर तकरीबन सभी लोग सिर्फ यही कहते हैं कि इस में Dual Sim option होनी चाहिए।
अब कंपनी की ओर से भी कुछ ऐसीं खबरें आ रही हैं कि APPLE Dual Sim स्पोर्ट लाने बारे में सोच रही है। बताया जा रहा है कि साल 2018 में आने वाले Apple के mobile phones में Dual Sim स्पोर्ट लाया जा सकता है।
Mobile phone review करने वाले मिंग-चीं कु ने एक report द्वारा यह खुलासा किया है। रिपोर्ट के मुताबिक अगले साल आने वाले iPhones में 5-जी स्पीड को शामिल किया जायेगा। अपने device में इस srevice की फास्ट स्पीड को maintain करने के लिए Apple Intel और Qualcomm के modem का इस्तेमाल कर सकता है।
रिपोर्ट के अनुसार अगले साल आने वाले iPhones Dual Sim card support करेंगे। दोनों में 4-जी चल सकेगा। एक में 5-जी भी स्पोर्ट करेगा। रिपोर्ट में यह बात भी कही गई है कि अप्रेडिड प्रोसेसर और Dual Sim के इलावा इस में face unlock ID को भी इस्तेमाल किया जायेगा।