New Delhi:LGN: वेतनभोगी कर्मचारी अब अपना पीएफ बैलेंस अपने मोबाइल पर भी जान सक्ते हैं। जी हां, EPFO यानी Employees’ Provident Fund Organisation ने एक एेसा मोबाइल एप लांच किया है जिससे आप अपने पीएफ बैलेंस का सटेट्स अपने मोबाइल पर पा सक्ते हैं। EPFO ने सोमवार को कहा कि PF का Balance एवं इसमें आखिरी योगदान की जानकारी के लिए Missed Call और SMS Service अब उमंग मोबाइल एप पर भी उपलब्ध है।
नेटवर्क स्पीड में Galaxy S9 ने iPhone X को पछाड़ा
EPFO ने एक बयान में कहा,‘‘Universal account number (UAN) वाले सदस्य अपने PF का Balance तथा उसमें आखिरी योगदान की जानकारी अपने Registered मोबाइल नंबर से ईपीएफओएचओ यूएएन लिखकर 7738299899 पर एसएमएस भेजकर प्राप्त कर सकते हैं। यह सुविधा अंग्रेजी, हिंदी, पंजाबी, गुजराती, मराठी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मलयालम और बंगाली में उपलब्ध है। वहीं UAN Portal पर Registered सदस्य अपने Registered मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करके भी जानकारी पा सकते हैं।