अब आया WhatsApp का नया फीचर ‘Picture in Picture Mode’

Business
Now comes WhatsApp's new feature 'Picture in Picture Mode'

Mumbai:LGN: Messaging app whatsapp users को बेहतर सहूलत प्रदान करने के लिए नए-नए फीचर्स को शामिल करती रहती है। इस के तहत कंपनी एंड्राइड यूज़र्स के लिए ‘Picture in Picture Mode’ नाम के फीचर पर काम कर रहा है, इस फीचर से आप एक विंडो में वीडियो देख पाएगे और आपकीचैट भी प्रभावित नहीं होगी। मतलब आप चैटिंग के दौरान वीडियो का मजा उठा पाएगे। बतादें कि I.O.S यूज़र्स के लिए यह फीचर पहले से ही मौजूद है। रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी ने गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम के जरिये ‘Picture in Picture Mode’ फीचर की उपडेट दे दी है, जो एंड्राइड को स्पोर्ट करेगी। यह उपडेट वर्जन नंबर 2.18.234 में दिया गया है।
‘Picture in Picture Mode’
जब यह फीचर एप्प में उपडेट हो जाएगा, तो सभी एंड्राइड यूज़र्स को एक प्ले आइकन दिखेगा, यो Picture in Picture उपडेट की वजह से आएगा। ऐसा भी हो सकता है कि यह फीचर Instagram और YouTube की वीडियो के लिए भी काम करे।
Whatsapp Business App
इस से इलावा Whatsapp Business App लिए भी कंपनी कुछ खास फीचर जल्द ही पेश करने वाली है। दरयसल कंपनी ने एक नया API पेश किया हैं जिसको 24 घंटो के अंदर कंपनीज को Customs queries के रिप्लाइ के लिए लाजमी हो जाएगा। इस के तहत यदि कंपनीज निश्चित समय के बाद Customs को रिप्लाई करेंगे तो उनको प्रति मैसेज के हिसाब से भुक्तान करना होगा।