Mumbai:LGN: Electronic company (Xiaomi) ने चीन में 4जी नेटवर्क और बच्चों के लिए (Mi Bunny Children Phone Watch 3) लॉन्च कर दी है। यह कॉल और voice मैसेज दोनों समय 4जी नेटवर्क को स्पोर्ट करेगी। यह नई वॉच 2C की उपग्रैड वर्जन है।
कीमत और उपलब्धता
Xiaomi Mi Bunny Children Phone Watch 3 की कीमत 6,000 रूपए है, जो चीन में सेल के लिए Offshall online स्टोरों पर उपलब्ध होगी। Xiaomi के मुताबिक स्मार्ट वॉच चीन की E-commerce site भी पर मिलेगी। यह स्मार्ट वॉच दो कलर ऑप्शन में ब्लू और पिंक में उपलब्ध होगी।
फीचर्स
यह स्मार्टवॉच में 1.41 इंच का Retina class H. D. Amoled Display दी गई है, जिसका Resolution 320 × 360 pixels है। इस में 2.5डी कवर्ड ग्लास 3 लगाया गया है। इस वॉच में मैगपिकल H.D कैमरे 30 डिग्री शूटिंग एंगल के साथ दिया गया है। Xiaomi के मुताबिक इस कैमरे में Artificial Intelligence Technology दी गई है। इस स्मार्टफोन वॉच में Dadicated app दिए गए है जिसका इस्तेमाल बच्चों की स्टिक स्थिति के बारे में पता करने के लिए की जा सकती है।