Mumbai:LGN: पिछले काफी समय से चर्चा का विषा बनी हुई है किबो एप्प को ले कर कई नई जानकारी सामने आई है। जिसमे पतंजली की देसी चैटिंग एप्प किंबो की डिवेलपर अदिती कमल ने इस को मेस्सेंजर के नाम से अपडेट कर दिया है। गूगल प्ले स्टोर पर किंबो एप्प अब बोलो मेस्सेंजर के नाम से मौजूद है और इसको 1 लाख से भी ज्यादा बार downlord भी किया जा चूका है। डिवैल्पर अदिती कमल ने E.M के जरिये बताया है कि whatsapp के ऑप्शन के रूप में अब बोलो मेस्सेंजर एप्प एंड्राइड के लिए मौजूद है और जल्द ही इसको I.O.S users के लिए भी त्यार कर दी जाएगी।
पतंजली का बयान
वहां ही पतंजली के एक अधिकारी S.K तिजारवाला ने ट्वीट करकर कहा कि बोलो एप्प का पतंजली का कोई सबंद नहीं है बल्कि किंबो एप्प की डिवेलपमेंट पर काम चल रहा है और जल्द ही इसको लॉन्च किया जाएगा।
Devalper अदिती कमल
अदिती कमल ने बताया कि किंबो एप्प के लिए I.P का इस्तेमाल किया था वो उनका था और बोलो मेस्सेंजर पर ही आधारित था। उन्होंने यह भी बताया कि वह उनकी टीम बाबा रामदेव की किंबो एप्प के लिए काम नहीं करेगी।
बोलो एप्प
आपको बतादें कि बोलो एप्प किंबो के मुकाबले नए users इंटरफ़ेस के साथ लॉन्च की गई है। हालांकि इस में अभी भी वही लोगो है जो किंबो एप्प में था। बोलो मेस्सेंजर से चैटिंग के इलावा ऑडियो वीडियो कालिंग नहीं कर पाएगे। वहां इस की Decryption में यह भी लिखा है कि सर्वर में users का डाटा सेव नहीं किया जाता।