अब भारत में लांच होगी सिम वाली ‘एप्पल वॉच’

Business
Now 'Apple Watch' will launch in india

New Delhi:LGN: भारती Airtel और Reliance jio ने जीपीएस और Cellular Connectivity की Apple Watch भारत में लाने का ऐलान किया है। दोनों टैलीकॉम कंपनियों ने Apple Watch सीरीज 3 के लिए अपने सेवाए देने का ऐलान कर दिया है। एप्पल की यह घड़ी स्मार्टफोन के इलावा काम करेगी।

ऐसे काम करती है Apple Watch सीरीज 3
Apple Watch सीरीज 3 इी-सिम पर आधारित है, उसका नंबर वही होगा जो आप अपने फ़ोन पर इस्तेमाल कर रहे हो। इसका मतलब की इस वॉच के साथ आप अपना फ़ोन मिला सकते है और संदेश आदि भी बेज और प्रापत कर सकते है। Connectivity के लिए इस स्मार्टफोन में LTE सेवाए भी मिलेगी।

Airtel और jio दे रहे एप्पल वॉच के लिए क्या खास
Airtel और jio ने ऐलान किया है कि वह इस एप्पल वॉच की बिक्री 11 मई से स्टार्ट करेंगे जबकि इस की परी-बुकिंग 4 मई से स्टार्ट हो जाएगी। यदि एयरटेल यूजर इंफिनिटी प्लान इस्तेमाल कर रहे है तो एप्पल वॉच के लिए उन्हें अलग से बिल पे नहीं करना पड़ेगा। इस तरह jio ने भी एप्पल वॉच के लिए अपनी jio Everyware Connect सेवा स्टार्ट करने का ऐलान किया है। jio का दावा है कि वह इस सेवा के भी अलग से पैसे नहीं लेगी। फ़िलहाल दोनों ऑपरेटर्स ने इस घड़ी की कीमत का ऐलान नहीं किया है।