Mumbai:LGN: देश में बढ़ रही स्पेन कॉल्स और टेक्स्ट मैसेजस पर कण्ट्रोल करने के लिए Telecom Regulatory Authority of India ने नई पॉलिसी पेश की है, जिसके तहत सभी Smart Devices में Trai की Do-Nat Disturbance App को शामिल किया जाएगा। यदि ऐसा नहीं किया जाता तो Cellular Networking Companies उस कंपनी की Devices में नेटवर्क देना बंद कर देगी। इसके साथ एप्पल को भारत में बड़ा नुकसान हो सकता है। Engadget की रिपोर्ट मुताबिक एप्पल 6 माह में अपनी Devices में Trai की एप्प को शामिल कर सकती है। एप्पल का कहना है कि इस एप्प के साथ iphone यूएर्स की Call and messaging logs तक पुहंच बनाई जा सकती है। Engadget की रिपोर्ट मुताबिक अपने यूज़र्स की निजता का हवाला देते एक वर्ष से इस एप्प को अपने iphone में देने को लेकर एप्पल मना करती आई है किन्तु अब इस को शामिल करने की नौबत आ गई है।
क्या था पूरा मामला: इस से पहले एक रिपोर्ट ने कहा कि यदि एप्पल ने इस का कहना नहीं माना तो इस कदम के साथ भारत में बड़ी संख्या में यूज़र्स प्रभावित हो सकते है। एंड्राइड यूज़र्स के लिए इस एप्प को प्ले स्टोर पर मुहैया करवा दिया गया है किन्तु एप्पल पहले से ही ट्राई के एप्प को अपने प्लैटफॉर्म में शामिल करने की बजाए खुद तयार की गई इन हाउस एप्प को देने की पेशकश दे रही थी।
क्यों जरुरी है यह एप्प: यह एप्प Trai Spam calls और messages के मुद्दे का मुकाबला करने के लिए लेकर आई है। इस एप्प पर Register करने के बाद यूज़र्स spam messages और Calls को लेकर आसानी से रिपोर्ट कर सकते है। ऐसा करने से सरकार के डाटाबेस में यह स्पैम नंबर चढ़ जाता है, जिसके बाद जाँच कर उस नंबर को ब्लॉक किया जाता है।