CM योगी के गढ़ में नहीं थी हार की उम्मीद : Shiv Sena

National
Shiv Sena attack on BJP

Mumbai:LGN: Shiv Sena ने एक बार फिर अपनी सहयोगी पार्टी भारतीय जनता पार्टी की सख्त आलोचना की है। एक ओर जहां यूपी में निकाय चुनाव जीत पर बीजेपी में खुशी का माहौल है, वहीं शिवसेना ने इस जीत पर भी बीजेपी को आड़े हाथों लिया है।
शिवसेना के निशाने पर इस बार Chief Minister Yogi Adityanath और Deputy CM Keshav Prasad Maurya हैं। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में गोरखपुर में, जिस बूथ पर योगी आदित्यनाथ ने वोट डाला था उस बूथ का जिक्र किया है क्योंकि वहां एक निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है।
सामना में लिखा गया है, ‘जिस बूथ पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मतदान किया था, वहां बीजेपी का प्रत्याशी खुद चुनाव हार गया। मुख्यमंत्री के गढ़ में ऐसे चुनावी नतीजों की अपेक्षा किसी को नहीं थी।’
इस के साथ ही सामना में यूपी के Deputy CM Keshav Prasad Maurya को निशाने पर लेते हुए लिखा गया है, ‘योगी के साथ ही Deputy CM Keshav Prasad Maurya ने भी पार्टी को निराश किया है। उनके इलाके की 6 नगर पंचायत सीट BJP हार गई।’
वहीं दूसरी तरफ Bahujan samaj party का बचाव करते हुए सामना में लिखा गया है कि भले ही BSP ने बहुत बड़ी जीत हासिल न की हो, पर हाथी की ताकत को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता।