New Delhi:LGN: शाहजहांपुर में Maggi के सैंपल के जांच में फेल होने और जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए 35 लाख रुपये के जुर्माने के बाद FMGC company नेस्ले इंडिया की ओर से प्रतिक्रिया आई है। प्रतिक्रिया मे सफाई देते हुए कंपनी ने कहा है कि Maggi100 फीसदी सुरक्षित है क्योंकि इसे बनाने की प्रक्रिया में किसी भी स्तर पर ash elements का प्रयोग नहीं किया जाता। कंपनी के प्रवक्ता ने ईमेल के जरिए एक बयान जारी किया है। बयान में कहा गया है, “हम अपने consumers को दोबारा विशवास दिलाना चाहते हैं कि Maggi Noodles 100 फीसदी safe हैं। हम दावे से दोहराते हैं कि मैगी को बनाने की प्रक्रिया में कहीं भी ash elements का इस्तेमाल नहीं किया जाता।”
बताते चलें कि बुधवार को शाहजहांपुर जिला प्रशासन ने Maggi के जांच में फेल होने पर Nestle India पर 35 लाख रुपये जबकि Distributor पर 17 लाख रुपये का भारी जुर्माना लगाया था।
बताते चलें कि वर्ष 2015 के जून माह में FSSAI द्वारा मैगी पर प्रतिबंध लगाने के बाद Nestle India ने मैगी को बाजार से वापस ले लिया था और कई कानूनी लड़ाइयों के बाद वर्ष 2015 के ही नवंबर माह में Maggi noodles को बाजार में फिर से उतारा गया था।