Colombo:LGN: रोहित शर्मा के नेतृत्व में दक्षिण अफ्रीका के सफल दौरे के बाद भारतीय टीम आज यानी मंगलवार को आर. प्रेमदासा स्टेडियम में Tri Series के पहले टी-20 मैच में मेजबान श्रीलंका की टीम का सामना करेगी। निदास ट्रॉफी के नाम से शुरू हो रही इस Tri Series में भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें हिस्सा ले रहीं हैं।
अश्विन के बिना खेली जाएगी देवधर ट्रॉफी
बता दें कि Board of Control for Cricket in India (BCCI) ने टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली, दिग्गज विकेटकीपर व बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी, तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार एवं जसप्रीत बुमराह, स्पिनर कुलदीप यादव और हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को इस सीरीज के लिए आराम देकर वॉशिंगटन सुंदर, विजय शंकर, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा और मोहम्मद सिराज जैसे युवा खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करके खुद को साबित करने का इन खिलाड़ियों पर दबाव रहेगा। पहले टी-20 मैच के लिए संतुलित टीम का सही चयन एक कप्तान के रूप में रोहित की क्षमता को भी दर्शाएगा।
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 खेलने के बाद संन्यास लेंगे युवी
दूसरी तरफ, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पिछले कुछ समय से खराब प्रदर्शन कर रही श्रीलंका की क्रिकेट टीम इस सीरीज में चोटिल खिलाड़ियों की वजह से परेशानी के आलम में है। हरफनमौला खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज का सीरीज से बाहर होना श्रीलंका टीम के लिए सबसे बड़ा झटका है। इस के साथ ही शेहान मदशंका और असेला गुणारत्ने भी चोटिल के कारण सीरीज से बाहर हो चुके हैं। अब मेजबान टीम का पूरा दरोमदार दिनेश चांडीमल, उपुल थरंगा, थिसारा परेरा और सुरंगा लकमल के कंधों पर होगा।
वहीं कुसल परेरा की टीम में वापसी हुई है, जिससे श्रीलंका की बल्लेबाजी को मजबूती मिलेगी। वह बांग्लादेश के खिलाफ हाल में समाप्त हुई टी-20 सीरीज से चोटिल के कारण बाहर रहे थे।