Kolkata:LGN: West Bengal के Murshidabad जिले के इस्लामपुर थानांतर्गत भैरवी नदी पर बने बाली घाट ब्रिज की रेलिंग तोड़कर एक सरकारी बस नदी में जा गिरी। घटना सोमवार प्रात: 6 बजे के आसपास घटी। इस भयावह हादसे में जिला प्रशासन की ओर से अब तक 38 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है, जबकि 9 लोग गंभीर रूप से जख्मी बताए गए हैं। मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है। नदी से बस को निकालने का काम जारी है।
मिनी बस नदी में गिरी, 13 लोगों की मौत
प्राप्त जानकारी के मुताबिक डब्ल्यूबी 63-एबी 3214 नंबर वाली North Bengal State Transport Corporation की यह बस नदिया के करीमपुर से मालदा की ओर जा रही थी। बस में 60 के करीब यात्री सवार थे। राहत व बचाव कार्य में शाम तक 38 लोगों के शव बरामद कर लिए गये हैं। वहीं 9 लोगों ने तैरकर अपनी जान बचाई, उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बचाव कार्य में देरी पर लोगों ने सरकारी वाहनों को लगाई आग
बचाव कार्य में देर होने पर गुस्साए लोगों ने अग्निशमन और पुलिस वाहनों में तोड़फोड़ करने के साथ ही आग लगा दी। पुलिस कर्मियों पर भी पथराव किया गया। स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। बढ़ती हिंसा को देखते पुलिस को आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े और हवाई फायरिंग भी की गई।
करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद मिली बस
कोलकाता समेत आसपास के जिलों से गोताखोरों और 41 सदस्यीयं NDRF की टीम और राज्य पुलिस के आपदा प्रबंधन समूह को बचाव कार्य में लगाया गया है। स्पीड वोट और नौका के जरिए लापता लोगों की तलाश की जा रही है। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद बस को तलाशा जा सका।
हादसे के वक्त डराईवर कर रह था मोबाईल पर बात
हादसे में बचे एक यात्री ने कहा कि चालक मोबाइल पर बात करते हुए बस को तेज रफ्तार से चला रहा था। मोबाइल पर मशगूल होने की वजह से कोहरे के बीच अचानक सामने से आए ट्रक को देख वह संतुलन खो बैठा, जिससे यह हादसा हुआ।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मृतक के परिजनों को 5-5 लाख रुपए और गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख तथा मामूली रूप घायलों के लिए 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की। साथ ही घायलों का सरकारी खर्च पर उपचार कराए जाने का आदेश दिया।