Mumbai:LGN: मोटोरोला में भारत में अपना नया मिड-रैंज स्मार्टफोन लॉन्च के साथ जुडी जानकारी का खुलासा करना शुरू कर दिया है। जल्द ही देश में कंपनी अपना मोटो जी6 प्लस स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। करीब तीन माह पहले ब्राजील में लॉन्च किये गए मोटो जी6 प्लस को अब भारत में लाने की तयारी में है। गौरतलब है कि एप्पल में मोटो जी6 प्लस के साथ लॉन्च हुए मोटो जी6 और जी6 प्लस को जून में लॉन्च किया जा चूका है। नए मोटो जी6 प्लस में बढ़ी डिस्प्ले तेज प्रोसेसर और ज्यादा रैम दी गई है। लिनोवो की मलकियत की कंपनी ने अपने इंडिया ट्विटर हैंडल पर वीरवार को एक टीजर पोस्ट किया जिसमे स्मार्टफोन के ‘Coming Soon’ का जिकर है। कंपनी स्मार्टफोन में एक ‘स्मार्ट’ कैमरे होने की बात कर रही है।
मोटो जी6 प्लस कीमत
मोटो जी6 प्लस को 299 यूरो (करीब 24,359 रूपए) की कीमत में ग्लोबली वॉच किया गया था लेकिन भारत में फ़ोन की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है मोटो जी6 के 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 13,999 रूपए और 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 15,999 रूपए है। वहां मोटो जी6 प्ले के 3जीबी और 32जीबी रैम वाले वैरियेंट की कीमत 11,999 रूपए है।
मोटो जी6 प्लस के Specification
मोटो जी6 प्लस में 5.93 इंच फुल HD प्लस डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का अस्पेक्ट रेशियो 18.9 है। फ़ोन में 2.2 Gigaritz octa-core स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए ऐड्रिने 508 G.P.U और 4GB रैम है। फ़ोन को पावर देने के लिए इस में 3200 Mah की बेटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि बेटरी 15 मिंट की चार्जिंग में ही 7 घंटे की लाइफ दे सकती है।