शराब से ज्यादा बीयर है स्वास्थ्य के लिए लाभदायक: जानें कैसे

Business Trends
More beer than alcohol is beneficial for health: Learn how

Mumbai:LGN: कहा जाता है कि शराब पीना स्वास्थ के लिए हानिकारक है लेकिन बीयर बारे ऐसा नहीं कहा जा सकता। यह सिमत मात्रा में बीयर पी जाए तो इस के साथ शरीर को बहुत फायदा होता है।इसको अलग-अलग देशों में हुई खोज से भी साबित किया जा चुका है।
खोजकर्ताओं के मुताबक एक सप्ताह में तीन बार बीयर पीने से आपको गठिए से निपटने में मदद मिल सकती है। वहां ही एक अधियन में यह पता चला है कि प्रतिदिन एक गिलास बीयर पीने से दिल को तंदरुस्त रखा जा सकता है। बीयर पीने से एक घंटे के अंदर धमनियाँ ज्यादा लचकीलियाँ हो जाती है और ब्लड फ्लो में सुधार होता है। बीयर आपके दिमाग के डोपामाईन को सरगरम करती है,जिसके साथ आप ख़ुशी महसूस करते हो। बीयर में पक्के हुए मास पाए जाने वाले Carcinogens की संख्या को कम करने की समरथा होती है।