New Delhi:LGN: अमेरिका के राज्य California के Montclair शहर में सड़क पर चलते समय मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है। यानी आप सड़क पर चलते समय मोबाइल फोन से ना तो chating कर सकते हैं और ना ही बात यहां तक कि म्यूजिक सुनने पर भी बैन लगा दिया गया है।
‘Avengers’ फिल्म सीरीज की अगली फिल्म ‘Infinity War’ 27 अप्रैल को होगी रिलीज़
सथानीय प्रशासन के मुताबिक एेसा मोबाइल का इस्तेमाल करने वाले पैदल चलने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिया गया है। बता दें कि इस नियम को पहली बार तोड़ने वालों से 6,600 रूपये जुर्माना वसूला जायेगा। अगर कोई दूसरी बार भी नियमों को तोड़ेगा तो उस से 33,000 का जुर्माना लिया जायेगा।
सीरिया युद्ध : ‘Khalsa’ ने पोंछे बच्चों के अांसू, दी ‘Aid’
सूत्रों ने बताया कि पैदल चलने वाले भी अपने फ़ोन में पूरी तरह से गुम हो जाते है, जैसे कि वह सड़क पर नहीं बल्कि अपने घर के बगीचे में घूम रहे हों और ऐसे में उन के साथ कोई अप्रिय घटना घट सकती है।
एेसी घटनायों को रोकने के लिए इस सख्त निर्णय के बारे में लोगो की प्रतिक्रिया भी आने वाले दिनों में देखने को मिल सकती हैं। इसी तरह की रोक लगाने की मांग गत वर्ष में Canada में की गई थी। लेकिन वहां पर अभी तक इसे लागू नहीं किया गया।