Las Vegas:LGN : एक ओर जहां मानुशी चिल्लर ने मिस वर्लड का खिताब भारत की झोली में डाला है वहीं दूसरी ओर भारत की Shraddha Shashidhar Miss Universe 2017 का खिताब अपने नाम करने से चूक गई हैं। South Africa की Demi-Leigh Nel-Peters ने यह खिताब अपने नाम कर लिया है। भारत की श्रद्धा top-16 में भी जगह नहीं बना पाई थीं।
मानुषी छिल्लर के मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब अपने नाम करने के बाद भारत को श्रद्धा से भी कई उम्मीदें थी। इससे पहले साल 2000 में Lara Dutta ने यह खिताब हासिल किया था।
अमेरिका के Nevada State में रविवार रात को आयोजित किए गए इस कार्यक्रम की मेजबानी Comedian and TV host Steve Harvey ने की। Miss Universe 2017 का खिताब हासिल करने के लिए दुनियाभर की लगभग 92 सुंदरियों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। फ्रांस की Iris Mittenaere ने अपनी उत्तराधिकारी Demi-Leigh को ताज पहनाया।
Demi-Leigh के पास व्यवसाय प्रबंधन में डिग्री है और वह एक ऐसे कार्यक्रम को लेकर भावुक है, जिससे वह विभिन्न स्थितियों में महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षित कर सकें। Miss Universe की Official website के मुताबिक, Demi-Leigh अपनी इन कार्यशालाओं का विस्तार कर इनके जरिए ज्यादा से ज्यादा महिलाओं की मदद करना चाहती हैं।