पाकिस्तानी उच्चायोग के कई अफसर कश्‍मीर टेरर फंडिंग में शामिल होने की शंका

Latest News National Politics
hafiz saeed

New delhi: LGN:  गुरुवार को NIA की एक चार्ज शीट में पाकिस्तानी उच्चायोग के कई अधिकारीयों के शामिल होने की बात कही गयी है। NIA ने अपनी चार्ज शीट कहा है कि हुर्रियत नेताओं को जम्मू एवं कश्मीर में आतंकी हमले रचने के लिए कुछ पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारीयों ने फंड मुहैया कराया है। बता दें कि इस चार्ज शीट में किसी भी पाकिस्तानी उच्चायोग अधिकारी नाम नहीं लिया गया। सूत्रों की माने तो NIA का कहना है कि जांच अभी चल रही होने की वजह से नाम उजागर नहीं किये गए हैं।

Hajj Subsidy matter : हिंदू तीर्थयात्रियों को दी जाने वाली सब्सिडी कब होगी बंद : ओवैसी

NIA का कहना है कि हो सकता है जाँच के दौरान उनके नाम जागर हो जाएं। चार्ज शीट में यह तो कहा गया है कि फंड पाकिस्तान ने दुबई के रास्ते भेजा था जिस में 7 हुर्रियत नेताओं को मिला कर कुल 12 मुख्य आरोपी है।

SUCCESS : ISRO ने लॉन्च किया ‘Eye in the Sky’ Satellite

NIA की इस चार्ज शीट पर अदालत 30 जनवरी को सुनवाई कर सकती है।