Mumbai:LGN: अपने प्लेटफार्म पर मैसेज के अनुभव को आसान बनाने के कुछ दिनों के बाद LinkedIn ने अब Professional connection के साथ बात करने के लिए अपनी वॉइस मैसेज सेवा की शुरुयात की है। एंड्राइड और I.O.S डिवाइसेस के लिए LinkedIn एप्प में इस फीचर की स्पोर्ट को पेश किया गया है।
LinkedIn का कहना है कि नई सुविदा अगले कुछ हफ्तों में ग्लोबल लेवल पर उपलब्ध होगी। इस की मदद के साथ यूज़र्स अपनी Education profile और करियर Information को मैंटेन कर अपने लिए जॉब सर्च कर सकते है। हाल ही में कंपनी ने ऐलान किया था कि भारत में LinkedIn के 5 करोड़ से ज्यादा यूज़र्स हो गए है।
लोगों में यह सोशल पोर्टल अब बेहद लोकप्रिय हो गया है। इस जरिये यूज़र को जॉब सर्च करने में आसानी हो रही है। अब ज्यादातर कंपनीयो भी नोकरियो के लिए इस साइड को पहल दे रही है। LinkedIn को टेक्नोलॉजी की दिगड कंपनी Microsoft ने 26 अरब डॉलर में ख़रीदा था। LinkedIn के पूरी दुनिया में 56 करोड़ से भी ज्यादा यूज़र्स है।
कंपनी जॉब सीकर्स और उमीदवारों, दोनों को फ्री सर्विस के साथ प्रीमियम सर्विस भी ऑफर करती है। LinkedIn ने भारत में 2014 में 2.5 करोड़ यूज़र्स की संख्या पार कर ली थी। कंपनी ने इस दौरान यूज़र्स को मोबाइल एप्प की भी सहूलत दी थी जिसके साथ कंपनी को अपने यूज़र्स को बढ़ाने में मदद मिली।