New Delhi:LGN: अमरीकन कंपनी एप्पल आज-कल 13 इंच के बजट मैकबुक एयर पर काम कर रही है। खबर है कि कंपनी इस MacBook Variant को इस वर्ष के दूसरे तिमाही तक लांच कर रही है।
KGI सिक्योरिटीज के एनालिस्ट मिंग ची कोऊ ने 9to5mac को बताया कि 2018 के दूसरी तिमाही में कम कीमत पर इसे लाँच किया जाएगा। यह सस्ते मैकबुक एप्पल की सेल 10 से 15 प्रतिशत बढ़ा सकते है।
वर्ष 2008 में एप्पल के CEO Sweet Jabs ने मैकबुक एयर लांच किया है। उस समय से लेकर अब तक कंपनी ने इस में कोई बढ़ा बदलाव नहीं किया था। एप्पल ने इस के बाद 12 इंच के मैकबुक और मैकबुक प्रो से अधिक दयान दिया था।
फ़िलहाल 13 इंच के मैकबुक एयर के 128 जीबी के मॉडल की कीमत 999$ है। इस में 1.8 गीगाहट्स का ड्यूल कोर आई-5 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम दी गई है। भारत में ही 77,000 रुपये में मिलता हैं। इसकी नई कीमत फ़िलहाल सामने नहीं आई।