ऐसे जाने अपने फेसबुक के डाटा लीक होने के बारे में

Business
Know about your Facebook data leak

New Delhi:LGN: फेसबुक अपने सब से बढे डेटा लीक मामले में घिरा हुआ हैं। अब कंपनी ने अपने 8.7 करोड़ उपयोगकर्ताओं का दयान रखते हुए यह नोटीफाई कर रहा है कि उनका डाटा लीक हुआ है या नहीं। Cambridge Analyst ने जिनका डाटा इस्तेमाल किया है फेसबुक उनको इस की जानकारी दे रहा है। यदि आपको ऐसा कोई मैसेज नहीं आया तो इस का मतलब यह है कि आपका डाटा लीक नहीं हुआ।
ऐसे पता करे डाटा लीक हुआ या नहीं
फेसबुक के हैल्प सेंटर में जाए। वह जा कर cambridge analytica लिखे।
यह आपको ‘How can I tell if my info was shared with Cambridge Analytica?’ की ऑप्शन मिलेंगी।इस पर क्लिक करते ही फेसबुक आपको बतायगी कि आपने या आपके दोस्त ने “This Is Your Digital Life.” पर लोग इन किया है या नहीं।
यह वही एप्प है जिसके जरीये cambridge analytica ने उपयोगकर्ताओं का डाटा Access किया था। यदि आपने या आपके किसी दोस्त ने इस एप्प का इस्तेमाल किया है तो हो सकता है कि आपका डाटा भी लिया हों।
यदि आपका डाटा सेव है और आपके किसी दोस्त ने इस एप्प का इस्तेमाल नहीं किया तो आपको परेशां होने की कोई आवशकता नहीं हैं।