कार्ति चिदंबरम CBI रिमांड पर,पूछताछ जारी, आज होगी कोर्ट में पेशी

National
Karti Chidambaram on CBI remand, continue questioning

New Delhi:LGN: पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम से CBI द्वारा अभी भी पूछताछ जारी है। उनका मेडिकल टेस्ट भी करवाया गया है। दोपहर बाद CBI उन्हें अदालत में पेश करने वाली है। सूत्रों के मुताबिक अदालत में सीबीआई उनकी Regular Custody की मांग करेगी।
बता दें कि गत दिवस कार्ति को एक दिन की सीबीआई की हिरासत में भेज दिया गया था। सीबीआई आज यानी गुरुवार को फिर उन्हें दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश करेगी। कार्ति को आईएनएक्स मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में बुधवार सुबह चेन्नई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था।
गौरतलब है कि सीबीआई के वकील ने अदालत से कहा था कि कार्ति जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं जबकि सीबीआई को विस्तृत पूछताछ की जरूरत है।
वहीं वरिष्ठ वकील और कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने सीबीआई के दावे को खारिज करते हुए कहा कि सीबीआई द्वारा लगाए गए दोनों आरोप गलत हैं। कार्ति ने जांच में सहयोग किया है और वह सीबीआई और ईडी के समक्ष कुल मिलाकर 30 से 40 घंटे तक पेश हुए हैं।