J&K: मुठभेड़ में मारे गए 2 आतंकी, भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद

National
J&K: 2 terrorist killed in encounter, huge amount of ammunition recovered

Srinagar:LGN: कश्मीर के अनंतनाग जिले के इलाके डूरू में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ में दो आतंकीयों के मारे जाने की खबर है। मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुए हैं।सूत्रों के मुताबिक मारे गए आतंकियों में हिज्ब कमांडर अशरफ मौलवी और वेरीनाग के उसके अंगरक्षक आसिफ हो सकते हैं। बतादें कि अभी इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में शुक्रवार रात से चल रहे सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ खत्म हो गई है।

Mosul : एेसे खोज निकाले टीले के नीचे से 39 भारतीयों के शव

जम्मू-कश्मीर के DGP Shesh Paul Vaid ने बताया कि,शिशतरगाम पुलिस थाने के इलाके में हुई मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों के पास से दो एके 47, पिस्तौल, ग्रेनेड और हथियार समेत गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। मारे गए आतंकियों के शवों की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

विनोद बन गया जेंटलमैन, खाते में आए अचानक 10 करोड़, जाने पूरा मामला


जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को इस इलाके में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। पूरे इलाके की घेराबंदी कर चलाए जा रहे तलाशी अभियान के दौरान खुद को घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सूत्रों के अनुसार जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को घेर लिया था। यहां हिज्ब के दो कमांडर समीर टाइगर और अशरफ खान के मौजूद होने के इनपुट मिले थे। दोनों ओर से जबरदस्त तरीके से गोलीबारी की गई। इस गोलाबारी में सुरक्षा बलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया।